रसोइयों को ऑन लाइन मानदेय भुगतान शुरू
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मागर्म भोजन बनाकर परोसे जाने के लिए दायित्व निर्वहन कर रही रसोइयों को ऑन लाइन मानदेय भुगतान सेवा शुरू हो गई है। रसोइयों को अभी तक खाना बनाने के लिए महज 1000 रुपये दिए जाते रहे हैं। शासन ने इनके मानदेय में बढ़ोत्तरी करके अप्रैल माह से 1500 रुपये का भुगतान करने के साथ आन लाइन सेवा से भुगतान प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए हैं।
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक के आदेश पर बीएसए ने सभी 6414 रसोइयों का बैंक खाता, बैंक का आईएफएससी कोड आदि जमा करवाया था। निदेशक ने कहाकि पुरानी व्यवस्था को खत्म करते हुए आन लाइन सिस्टम से भुगतान के आदेश के क्रम का पालन शुरू हो गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रसोइयों द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों में ट्रायल के रूप में अप्रैल माह का बढ़ा हुआ अवशेष 500 रुपया भेजा गया है। साथ ही खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इसकी जांच करवाएं कि खातों में धन पहुंच गया है। यदि किसी का धन नहीं पहुंचा है तो उसकी सूचना तत्काल भेजी जाए जिससे सुधार करवाया जा सके। साथ ही अगस्त माह का 1500 रुपया खातों में भेजा जाएगा।