सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेगी पुलिस
जासं, गोरखपुर : फर्जी शिक्षक भर्ती मामले की जांच कर रही पुलिस गोंडा के होटल जेके पैलेस का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेगी। स्टेनो ने अपने बयान में 22 सितंबर को इसी होटल में डील होने की जानकारी दी है। जिसमें 29 बर्खास्त शिक्षकों को बहाल करने और कई लोगों को नौकरी देने की बातचीत हुई थी।
सोमवार को एसटीएफ ने सिद्धार्थनगर बीएसए के स्टेनो, फर्जी शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। कैंट थाने में दर्ज जालसाजी और भ्रष्टाचार के मामले की जांच एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे कर रहे हैं। जेल भेजे गए आरोपितों के साथ ही चिह्न्ति लोगों के खिलाफ दो दिन से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पूछताछ में स्टेनो ने बताया था कि गोंडा के होटल जेके पैलेस में 22 सितंबर को वह प्रतापगढ़ के हिमांशु सिंह, बर्खास्त शिक्षक रमेश शुक्ल, सच्चिदानंद पांडेय उनकी रिश्तेदार सुरभि व अवधेश से मिला था। करीब एक घंटे चली बातचीत में हाल के दिनों में बर्खास्त 29 शिक्षकों के टीईटी का अंकपत्र सही कराकर बहाल कराने और सुरभि समेत कई लोगों की नौकरी लगवाने की बात हुई थी।