बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को बताए प्रेरणा एप के लाभ
प्रेरणा एप से परिषदीय स्कूलों की कायाकल्प होगी। गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार भी होगा।...
गजरौला: प्रेरणा एप से परिषदीय स्कूलों की कायाकल्प होगी। गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार भी होगा। यह बात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में प्रेरणा एप के बारे में जानकारी देते हुए कही।
नगर में भानपुर मार्ग स्थित आदर्श बैंक्वेट हाल में शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा एप को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि बीएसए ने गोष्ठी में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रेरणा एप के लाभों से अवगत कराया। कहा कि एप के माध्यम से विद्यालयों के साथ शैक्षिक गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से प्रेरणा एप को डाउनलोड करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रधानाध्यापक द्वारा आधारभूत व्यवस्थाओं जैसे ब्लैक बोर्ड, पेयजल, क्रियाशील शौचालय, रसोई घर, हैंडवॉश व्यवस्था, खेल का मैदान, पौधारोपण, फर्नीचर, मध्याह्न भोजन आदि की सूचना एप के माध्यम से प्रेषित की जा सकेगी। खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश ने विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे जूता-मोजा, यूनिफार्म, बैग, स्वेटर वितरण आदि की समीक्षा की।
यहां जिला समन्वयक मदनपाल सिंह, मनोज कुमार, एबीआरसी जयवीर सिंह, रणवीर सिंह, ब्रजपाल सिंह, डॉ. पृथी सिंह, संजीव कुमार, विपिन पंघाल, जोगेंद्र सिंह, रविद्र कुमार, रेखा रानी, टीनू, डॉ. जितेंद्र सागर, संजीव सागर, कुलवंत सिंह, जयवीर सुमेर, ब्रजपाल, मिथलेश कुमारी, आकांक्षा मिश्रा, दीपा, पंकज, लाल बहादुर, नीलिमा, वाहिद, सर्वेश कुमारी, मदनाल, पंकज शर्मा, भोला, नरेंद्र, चंचल लता, राजकुमारी, मनीषा चतुर्वेदी, अर्शी खनम, सुशीला, गीता रानी, अजय सिद्धू आदि मौजूद रहे।