छात्र-छात्रएं यूपीकाप से दर्ज कराएं एफआइआर
बरगदवा, महराजगंज: स्थानीय कस्बा स्थित बाबा कमला प्रसाद स्मारक इंटरमीडिएट कालेज में गुरुवार को थानाध्यक्ष शिवमनोहर यादव ने छात्र-छात्रओं को सामान्य चोरी, नकबजनी, बैग, चेन, मोबाइल चोरी, साइबर अपराध जैसे मामलों में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मोबाइल से अभियोग पंजीकृत कराने तथा रिपोर्ट प्राप्त करने की अनूठी सुविधा की जानकारी दी,जिसे छात्र- छात्रओं ने उत्सुकता से सुनी।
थानाध्यक्ष शिवमनोहर यादव ने कालेज के छात्र-छात्रओं को यूपीकाप मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर एफआइआर दर्ज कराने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एप के इस्तेमाल से किराएदार का सत्यापन, चोरी तथा दुर्घटना के केस सीधे मोबाइल से पंजीकरण किया जा सकता है।
आपको न कागजात की जरूरत है और न ही थाने जाने की जरूरत। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामनाथ चौधरी ने छात्र-छात्रओं से इस उपयोगी एप के बारे में दूसरों को भी जागरूक करने को प्रेरित किया।जिससे बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर शिक्षक ओमप्रकाश नायक, मनीष पांडेय, रामनरेश चौहान, गिरजेश यादव, आदि मौजूद रहे।