प्राथमिक शिक्षकों ने शुरू की पोस्टकार्ड अभियान
जासं, खेसरहा, बांसी, सिद्धार्थनगर: परिषदीय शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को 12 सूत्रीय मांग पोस्टकार्ड पर लिखकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद मिश्र ने बताया कि प्रेषित पोस्टकार्ड में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों का अपमान करने वाली प्रेरणा, अंतरजनपदीय ट्रांसफर, विद्यालयों में लिपिक और चपरासी की तैनाती, स्कूल में मूलभूत सुविधाएं सहित 12 मांगे लिखी गई हैं। संगठन मंत्री अश्वनी त्रिपाठी एवं प्रचार मंत्री इंद्रसेन सिंह ने कहा कि जब तक सरकार सभी मांगे नही मान लेती, हम सरकार की कोई भी बात नही सुनेंगे। प्रचार मंत्री सुधाकर मिश्र ने बताया कि खेसरहा ब्लॉक से अभी तक कुल 250 पोस्ट कार्ड भेजा जा चुका है। पोस्टकार्ड भेजने की प्रक्रिया जारी रहेगी। नीरज मिश्र, अब्दुल रउफ, उमेश मिश्र, भविष्य कौशिक शामिल रहे।
प्रेषित किये जाने वाले पोस्टकार्ड को दिखाते शिक्षक ’ जागरण