दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को दी जानकारी
संसू, जयप्रभाग्राम (गोंडा) : शुक्रवार को इटियाथोक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हंिदूी एवं गणित विषय का दो दिवसीय सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कार्यशाला शुरू हुई। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने किया।प्रशिक्षक विनोद मिश्र ने स्कूल में लागू इनोवेशन के साथ शुरुआत की। एबीआरसी अनुराग मिश्र ने मछली और मेढक की कहानी के साथ प्रशिक्षण की गतिविधियों पर चर्चा की और उपस्थित अध्यापकों का फीड बैक लिया। डीआरजी मेंबर सुभाष चंद्र शुक्ल ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए गणित के महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की। एबीआरसी अनिल श्रीवास्तव, प्रशिक्षक रामायण मिश्र, देव प्रभाकर पांडेय, अनुज तिवारी, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा मौजूद रहे।