महिला शिक्षक से हुए र्दुव्यवहार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: रामकोला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मेहदीगंज की प्रभारी प्रधानाध्यापिका संग हुए र्दुव्यवहार से शिक्षकों में भारी रोष है। मंगलवार को बड़ी संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा और मामले में सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग की। चेताया कि अगर आरोपितों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिले भर में मध्यान्ह भोजन बंद कर शिक्षक सड़क पर उतरने को विवश होंगे। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने घटना की निंदा की। बीएसए से कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी साधना के साथ प्रधान व कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की तथा उन्हें सरेआम बाजार में घुमाया।
इस घटना से शिक्षक समाज मर्माहत है। बच्चों में भय का माहौल है। शिक्षकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। आप परिवार के मुखिया हैं। इस मामले में जिले के आला अफसरों से बात कर आरोपितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। अगर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होती तो जिले भर के शिक्षक मध्यान्ह भोजन योजना का क्रियान्वयन ठप कर सड़क पर उतरने को विवश होंगे। संदीप कुमार राय, हरिश्चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।