समिति करेगी शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि में शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण प्रति कुलपति की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति करेगी। विवि प्रशासन ने पूर्व में जारी छह सदस्यीय वरिष्ठता निर्धारण समिति को बदलते हुए नई समिति गठित कर दी है। इस आशय का आदेश गुरुवार को कुलसचिव ने जारी कर दिया।
जागरण में पहली खबर अब नहीं चलेगी वरिष्ठता निर्धारण में मनमानी शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के साथ ही समिति को लेकर विवि के वरिष्ठ शिक्षकों की ओर से विरोध के स्वर उठने लगे थे। वजह थी समिति में कनिष्ठ व ऐसे शिक्षकों को रखा जाना था जो विवादित थे। इसी क्रम में दूसरी खबर गत 9 सितंबर को..तो नियमों की अनदेखी कर बनी है समिति शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। खबर में इस बात का उल्लेख किया गया था कि वरिष्ठता निर्धारण का अधिकार कुलसचिव को होता है। वहीं उसका कस्टोडियन होता है। इसमें शिक्षकों की कोई भूमिका नहीं होती। सूची जारी होने के बाद यदि कोई आपत्ति करता है तो माह भीतर उसका निस्तारण की फाइनल सूची जारी की जाती है।
खबर प्रकाशित होने के बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया और अपने पिछले आदेश को रद करते हुए कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने नई समिति गठित कर दी। नए आदेश के तहत प्रति कुलपति की अध्यक्षता में समिति के संयोजक सचिव कुलसचिव व सदस्य वित्त अधिकारी हैं।
जागरण में प्रकाशित खबर