आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पोषण माह के तहत शुक्रवार को प्रदेश के सभी आंगनबाडी केंद्रों पर छह माह से आठ माह तक के बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। छह वर्ष तक के बच्चों की माताओ को आंगनबाडी केंद्रों पर बुलाकर सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक शत्रुघ्न ने बताया कि बाल सुपोषण उत्सव के तहत बच्चों को ऊपरी आहार देने के प्रति माताओं को जागरूक किया गया। इन्हें बताया गया कि बीमारी के दौरान भी ऊपरी आहार देना बहुत जरूरी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों की माताओं व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे गांव में जाकर अन्य महिलाओं को भी ऊपरी आहार एवं कुपोषण के प्रति जागरूक करें।