एमडीएम की गुणवत्ता सुधारने का दिया निर्देश
संवाद सूत्र, शमसाबाद : नायब तहसीलदार को बीआरसी के निकट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में एमडीएम की गुणवत्ता सही नहीं मिली।नायब तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता शुक्रवार सुबह पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने छात्रों से एमडीएम, दूध व फल वितरण के बारे में जानकारी। छात्रों ने वितरण किए जाने की बात कही। एमडीएम के गुणवत्ता के बारे में भी छात्रों से पूछा। एमडीएम में बनी तहरी का सैंपल चेक किया। वह तहरी की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने प्रधानाध्यापक विनोद कुमार से गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां एमडीएम में पढ़ने वाले मसाले खुले हुए मिले। जिस पर उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापक से एमडीएम में कंपनी के मसाले प्रयोग करने तथा रखरखाव सही रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व नायब तहसीलदार में छात्रों को वितरण करने के लिए बीआरसी केंद्र पर आए बैग का सत्यापन किया।
शांतिभंग में गिरफ्तार: पत्नी से शराब पीकर आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस ने गांव चिलसरा निवासी झोलाछाप बंगाली संजय बोस को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। चिलसरा चौकी प्रभारी कौशलेंद्र ने बताया झोलाछाप की पत्नी तथा पड़ोसियों की शिकायत पर शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।