अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए एक दिन बढ़ा इंटरव्यू
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उप्र लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2017 के इंटरव्यू की समय सीमा एक दिन और बढ़ा दिया है। अब एक अक्टूबर को भी इंटरव्यू होगा। अभी तक 30 सितंबर तक ही पीसीएस 2017 का इंटरव्यू होना था। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए आयोग ने उसकी समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
असल में कई अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने स्वास्थ्य व अन्य कारणों से अपनी तय तारीख पर इंटरव्यू देने में असमर्थता व्यक्त किया था। अभ्यर्थियों ने आयोग से इंटरव्यू के लिए नई तारीख घोषित करने की मांग की थी। आयोग ने उसे गंभीरता से लेते हुए उन अभ्यर्थियों को मौका दिया है जो अपनी तय तारीख पर इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू की तारीख बदलने का प्रत्यावेदन दिया था, लेकिन तय तारीख पर इंटरव्यू भी दे चुके हैं। उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। आयेाग की वेबसाइट 4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर 30 सितंबर व एक अक्टूबर को जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा उनका रोल नंबर अपलोड कर दिया गया है।
छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन : राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और विकास संस्थान नई दिल्ली की ओर से इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें बेसिक व नेचुरल साइंस कोर्स मसलन, गणित, भौतिक विज्ञान आदि में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले ऐसे युवा जो यूपी बोर्ड से इंटर की परीक्षा विज्ञान वर्ग में 2019 में न्यूनतम 378 अंकों से उत्तीर्ण की हैं।