गांवों के स्कूलों में सुविधाएं नदारद
जासं, परसामलिक, महराजगंज : प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर उनके शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने की पहल का असर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नहीं दिख रहा है। आज भी स्कूल परिसर में सफाई का घोर अभाव है।
चाहरदिवारी व शौचालय की हालत भी ठीक न होने से छात्र-छात्रओं को मुसीबतों से दो चार होना पड़ रहा है। व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए तैनात अधिकारी समस्या के समाधान में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा नौतनवा विकास खंड क्षेत्र हरलालगढ़ स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में देखा जा सकता है। एक ही परिसर में स्थापित दोनों स्कूल भवनों के आसपास साफ-सफाई नहीं हो रही है। परिसर में उगे झाड़ -झंखाड़ के कारण मक्खियों, मच्छरों की संख्या बढ़ गई है।