बोर्ड परीक्षा के पहले होगा प्रधानाचार्यो का इम्तिहान
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीते सालों फेल छात्रों के आवेदन में हुई गड़बड़ी को लेकर इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सख्त रुख अख्तियार किया है। परिषद यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले विद्यालयों के प्राचार्य की परीक्षा लेगा। बीते साल फेल छात्रों का जो विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था उसमें बहुत सी गड़बड़ियां थीं। इस कारण हजारों छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे।
अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि सभी स्कूलों के प्राचार्य अनुत्तीर्ण हुए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सही ब्योरा परीक्षण के बाद ही अपलोड कराएंगे। प्राचार्यो की सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2003 से 2019 तक विद्यार्थियों का रिकॉर्ड अपलोड कर दिया है। परिषद के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि स्कूलों के प्राचार्य फेल हुए छात्रों का ब्योरा खुद जांच कर वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे।