अफसरों की टूटी नींद बच्चों को मिला भोजन
जागरण संवाददाता, पिपरौली, गोरखपुर : शासन की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत सही रखने के लिए गरमा-गर्म भोजन देने की व्यवस्था है। एमडीएम की व्यवस्था होने के बाद भी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कटका में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा था। दैनिक जागरण ने समस्या को लेकर 17 सितंबर के अंक में पृष्ठ संख्या सात पर ‘नहीं बन रहा एमडीएम, भूखे पेट पढ़ाई’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर छपने के बाद आला अफसरों की फटकार पर जिम्मेदार जागे और बुधवार को राशन मांगाकर एमडीएम बनाया गया।
प्राथमिक विद्यालय कटका में ग्राम प्रधान की तरफ से राशन नहीं दिए जाने के कारण पांच दिनों से भोजन बनना बंद हो गया था। एमडीएम बंद होने से बच्चों को काफी दिक्कत हो रही थी। दैनिक जागरण ने समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की। इसके बाद ब्लाक के अफसर आनन-फानन ग्राम प्रधान से वार्ता करके राशन की व्यवस्था कराएं, जिससे गरमा-गर्म भोजन परोसा गया। बीईओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एमडीएम बनना शुरू हो गया है। आगे इस तरह की परेशानी नहीं आने पाएगी।
जागरण में प्रकाशित खबर ’ जागरण
’>>पिपरौली ब्लाक के प्रावि कटका में नहीं बन रहा था एमडीएम
’>>दैनिक जागरण ने समस्या को लेकर प्रमुखता से छापी थी खबर
पिपरौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कटका में भोजन करते बच्चे ’ जागरण