बालक की हत्या कर शव गड्ढे में दबाया
संसू, करहल : लापता बालक के नृशंसता पूर्वक हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया। शव निकाला गया तो लोग हैरान रह गए। बालक की एक आंख फोड़ दी गई थी। कनपटी पर पत्थर मारने का घाव था। गर्दन पर चोट के निशान थे। परिजनों ने जमीन की रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं सहित तीन आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। संदेह के आधार पर पास ही नलकूप संचालक को भी पकड़ा गया है।
थाना करहल के गांव नगला डंबर निवासी अंतराम का 10 वर्षीय पुत्र विकास गांव के ही विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। गुरुवार को विद्यालय से छुट्टी के बाद घर आया। खाना खाने के बाद मां को बताया कि वह गाड़ी बनाने के लिए गांव के सुरेश पाल के घर से पुराने बैरिंग लेने जा रहा है। काफी देर तक बालक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। विकास की मां ने सुरेश पाल के घर जाकर जानकारी की तो सुरेश ने बताया कि वह काफी देर पहले ही यहां से चला गया है। परिजन तलाश करते रहे। सूचना न मिलने पर थाना करहल में बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।शुक्रवार को परिजन बालक की तलाश कर रहे थे, तभी पास के ही गांव नगला पूठ की महिलाओं ने बताया कि गांव से आधा किलोमीटर दूर एक खेत में ताजा गड्ढा बंद किया गया प्रतीत हो रहा है। इस पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। गड्ढा खोदा गया तो बालक का शव बरामद हुआ। शव देख परिजन रोने-चिल्लाने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। बालक के पिता ने सुरेश पाल, गुड्डी देवी पत्नी कन्हई, उर्मिला देवी पत्नी राकेश पाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पहले से विवाद था, लेकिन बातचीत होती रहती थी। परिजनों के अनुसार इसी का फायदा उठाकर सुरेश ने बालक को बरगला लिया और घर बुलाकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर एसडीएम करहल रतन कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर करहल आशीष सिंह मौके पर पहुंच गए। छानबीन शुरू की। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच पुलिस ने पास ही स्थित एक नलकूप की तलाशी लेकर फावड़ा बरामद किया है। नलकूप संचालक बाबा अजरुन दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इंस्पेक्टर करहल ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विकास का फाइल फोटो’
शुक्रवार को गांव नगला डंबर में बालक विकास की मौत पर रोती बिलखती मां गुड्डी देवी’