सीएम को भेजा पोस्टकार्ड, जताया विरोध
जागरण संवाददाता, इटवा, सिद्धार्थनगर : प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को दोपहर में बीआरसी परिसर में शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहा। आठ मांगों को लेकर पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। संगठन ब्लाक अध्यक्ष करुणोश मौर्य ने कहा पोस्ट कार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री से आठ ¨बदुओं पर मांग की गई है। जिसमें शिक्षकों का अपमान बंद होने, प्रेरणा एप वापस लेने, पुरानी पेंशन बहाली, अन्तरजनपदीय स्थानांतरण व न्यूनतम वेतन, हर स्कूल में प्रधानाध्यापक के साथ सभी कक्षा-कक्षों के लिए शिक्षक की तैनाती, विद्यालयों में लिपिक व चपरासी की नियुक्ति, बिजली, पानी फर्नीचर, बाउंड्रीवाल, कैशलेस के साथ चिकित्सा सुविधा, स्कूलों का निजीकरण न करने आदि मांग शामिल है। शिक्षकों ने मांगों को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। महामंत्री हरिश्चंद्र ने कहा कि शिक्षकों के हितों को लेकर संगठन हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा। 21 सितंबर तक सभी शिक्षक पोस्टकार्ड भेजेंगे। जरूरत पड़ी तो बृहद आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। इस दौरान विजय तिवारी, ओम प्रकाश, अजीत सिंह, बसंतु, विजय तिवारी, ओंकार साहनी, आनंद कुमार, शैलेन्द्र प्रकाश, बृजेन्द्र प्रताप, अब्दुल फरीद खां, मो. अलीम, सुशील कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
प्रेरणा एप के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजने के लिए पोस्ट कार्ड लिखते शिक्षक ’ जागरण
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है। प्रेरणा एप का समर्थन करने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की भी हाजिरी प्रेरणा एप से ही कराई जाएगी। इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी बीएसए को फरमान जारी करते हुए सभी शिक्षामित्र व अनुदेशकों का डाटा प्रेरणा एप पर अपडेट करने को कहा है। शासन के नए फरमान से शिक्षामित्रों पर भी शिकंजा कसेगा। अभी तक प्रेरणा एप में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के शामिल नहीं किया गया था। शिक्षकों की तरह शिक्षामित्र नेताओं की भी मनमानी अब नहीं चलने वाली है। उनका भी डाटा प्रेरणा एप पर अपडेट होगा तथा स्कूलों पर तीन समय फोटो के साथ हाजिरी देनी होगी। ऐसे में स्कूलों में मनमानी करने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पत्र मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। अब जिले भर के शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का डाटा प्रेरणा एप पर अपडेट किया जाएगा। जिसके बाद इनकी भी हाजिरी प्रेरणा एप के माध्यम से ही ली जाएगी।
शिक्षामित्र व अनुदेशकों की भी प्रेरणा एप से होगी हाजिरी