ऐप के विरोध में सीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में प्रेरणा एप का विरोध जताने के लिए शिक्षकों ने नया रुख अख्तियार किया है।
अब प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर अपने 12 सूत्री मांगों के समर्थन की मांग करने की ठानी है। शिक्षकों ने कहा कि पोस्टकार्ड भेजकर अपना विरोध जताएंगे। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है ।
पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रेरणा एक से उपस्थिति बंद करना, पुरानी पेंशन की बहाली, वेतन विसंगति को दूर करना, अंतर्जनपदीय तबादला, पर्याप्त मात्र में शिक्षकों की तैनाती, प्रत्येक विद्यालय पर लिपिक एवं अनुचर की नियुक्ति, विद्यालय में बिजली, पंखा, शुद्ध पेयजल, चहारदीवारी आदि की मांगे शामिल हैं।