राजकीय कन्या इंटर कालेज बदहाल
जासं, चौरीचौरा, गोरखपुर: तहसील क्षेत्र के इकलौते राजकीय कन्या इंटर कालेज सरदारनगर में कुल बारह सौ छात्रएं हैं। विद्यालय में एक से बारह तक की छात्रएं पठन-पाठन करती है। छात्रओं को पढ़ाने के लिए कुल 14 अध्यापिका तैनात हैं। छह लेक्चरर, छह एलटी शिक्षक व दो बीटीसी हैं।
प्रधानाचार्य अर्चना चौधरी का कहना है कि यहां मानक के अनुसार 30 शिक्षकों की जरूरत है। इसी तरह से चतुर्थ श्रेणी के 10 कर्मचारियों की जगह पर मात्र पांच कर्मचारी हैं। उनका कहना है कि प्राथमिक में सौ बच्चे हैं, उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है।
प्राइमरी के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन में सौतेलापन : राजकीय कन्या इंटर कालेज सरदारनगर में एक से पांच तक के बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिलता है।
प्रधान को कन्वर्जन धन भी नहीं मिलने की बात कही जाती है, जबकि कक्षा छह, सात, व आठ यानी जूनियर के 215 बच्चों को भोजन मिलता है। प्रधानाचार्य अर्चना चौधरी ने कहा कि छोटे बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिलता है जो सौतलेपन का परिचायक है।