स्टेनो की गिरफ्तारी से बढ़ गई कई बाबुओं की धड़कनें
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की तैनाती में एक नहीं अनेक खिलाड़ी शामिल हैं। स्टोनो हरेंद्र सिंह समेत पांच लोगों को एसटीएफ ने मंगलवार को गोरखपुर में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से अन्य बाबूओं के दिलों की धड़कन बढ़ गईं हैं। इन्हंे भी डर सताने लगा है कि कहीं एसटीएफ के हाथ उनके गिरेबान तक न पहुंच जाय। एक बाबू पहले ही फर्जीवाड़ा में शामिल होने के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं।
जिले में कूटरचित दस्तावेजों के सहारे दशकों से सैकड़ों शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। वर्ष 2013 में कराई गई जांच में 36 फर्जी शिक्षक पकड़े गए थे। विभाग ने इन्हे बर्खास्त किया था। इधर डेढ़ वर्षो में 92 और फर्जी शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। कइयों ने तो हो रही कार्रवाई के डर से विद्यालय जाना ही छोड़ दिया है। विभाग से जुड़े लोग बताते हैं कि एक बाबू कई फर्जी शिक्षकों की तैनाती को जानता है। वह इन्हे बचाने के लिए वेतन की आधी रकम हर माह लेता है। इस बाबू पर एसटीएफ निगाह जमाए हुए है। संभावना है कि उक्त बाबू भी जल्द ही एसटीएफ की गिरफ्त में होगा।