फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे जनपद के दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। जल्द ही फर्जी शिक्षकों पर विभाग की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
विभागीय जानकारों के अनुसार एक आरोपी के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी करने की शिकायत विभाग से की गई थी। वहीं दूसरे की नियुक्ति के बाद से सत्यापन रूका हुआ था। बार-बार बुलाए जाने के बाद भी ये शिक्षक विभाग को जानकारी नहीं दे रहे थे। विभाग ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। बर्खास्त शिक्षकों में शामिल प्रवीण कुमार गौतम की नियुक्ति बांसगांव ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय सहदोडाड़ में पिछले वर्ष हुई 68500 शिक्षकों की भर्ती के दौरान हुई है।
विभागीय जांच में पता चला कि नियुक्ति के बाद ही उनके दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान स्नातक अंकपत्र में गड़बड़ी मिली। वहीं देवरिया के वीरेंद्र शुक्ला ने बेसिक शिक्षा विभाग से शिकायत थी कि गोला के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक मंजू देवी ने फर्जी अंकपत्रों के सहारे नौकरी हासिल की है। विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया, वह जवाब देने नहीं पहुंची।