प्रभारी शिक्षक का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब
संवादसूत्र श्रावस्ती परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति जानने के लिए बुधवार को डीएम ओपी...
संवादसूत्र, श्रावस्ती: परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति जानने के लिए बुधवार को डीएम ओपी आर्य व सीडीओ अवनीश राय ने गिलौला ब्लॉक के स्कूलों का जायजा लिया। इस दौरान अव्यवस्थाएं देख डीएम ने नाराजगी जताई। बच्चों का शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर प्रभारी प्रधान शिक्षक का वेतन रोकने के आदेश दिए। स्पष्टीकरण तलब किया है। स्कूलों में अन्य खामियों को दुरुस्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की।
प्राथमिक विद्यालय प्रहलादा से सहायक शिक्षिका प्रशिक्षण में शामिल होने गई थीं। यहां उपस्थित 45 बच्चे यूनीफार्म पहनकर नहीं आए थे। मध्यान्ह भोजन में तहरी बनी थी। इसका सैंपल नहीं रखा गया था। बच्चों के पठन-पाठन का स्तर भी दुरुस्त नहीं मिला। डीएम ने नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्रधान शिक्षक पुजारी पाठक का वेतन रोकने के आदेश दिए। परिसर में संचालित आगंनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता कृष्णावती गायब थीं। सहायिका सुशीला उपस्थित मिलीं। केंद्र पर पंजीकृत 40 बच्चों में सिर्फ चार उपस्थित थे। पोषाहार वितरण पंजिका दुरुस्त नहीं मिली। डीपीओ आशा सिंह को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जवाब तलब करने के आदेश दिए। प्राथमिक विद्यालय कचनापुर में में 30 बच्चे पढ़ने आए थे। बच्चे पहाड़ा नहीं सुना सके। डीएम ने शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए एक माह की मोहलत दी। बीडीओ कार्यालय में डीएम ने स्टाक पंजिका, गार्ड फाइल, अवकाश पत्रावली सहित अभिलेख देखे। यहां शिक्षक लिपिकीय कार्य करते पाए गए। बीएसए को तत्काल शिक्षकों को कार्यमुक्त कर संबद्ध विद्यालय में भेजने के आदेश दिए। यहां कार्यालय सभागार में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण को भी डीएम ने संबोधित किया। सीडीओ अवनीश राय, एडीएम योगानंद पांडेय, बीएसए ओमकार राणा, एबीआरसी विनय मिश्र, प्रशांत मिश्र आदि मौजूद रहे।