बिना संगठन समस्याओं से मुक्ति असंभव
जासं, बांसी, सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक रविवार को बीआरसी में हुई। ब्लाक इकाई का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कहा शिक्षकों की काफी समस्या है। जिसका निस्तारण बिना मजबूत संगठन के नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण में सिद्धार्थनगर को भी शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए संगठन हर संभव प्रयास करेगा। अभय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रेरणा एप लागू किये जाने का फैसला वापस ले लेना चाहिए। इससे परिषदीय विद्यालयों का भला होने वाला नहीं है। जय प्रकाश, शैलेन्द्र, आनंद, अंजनी, नगीना राम, हेमंत गुप्ता, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, डा. कपिल श्रीवास्तव आदि ने भी विचार रखे। सर्वसम्मति से बांसी इकाई का गठन किया गया। अंजनी झा संरक्षक, प्रतिभा त्रिपाठी अध्यक्ष, बीनू शर्मा मंत्री, मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मिठवल ब्लाक इकाई के लिए अनुराग वर्मा को संयोजक व राशिदा खान को सहसंयोजक बनाया गया। ज्योती, नौमिता, पूनम, शालिनी, वंदना राठौर, राधा कुमारी, गरिमा, निवेदिता, रोली सिंह, रमेश, अजीत चौधरी, श्याम नरायण, गिरीश, हरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाएं ’ जागरण
’>>बांसी व मिठवल ब्लाक इकाई का किया गया गठन
’>>प्रेरणा एप से विद्यालयों का नहीं होने वाला है भला