अब थियेटर के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे छात्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई करने वाले छात्र अब थियेटर के माध्यम से सभी विषयों की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। पहली बार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 7 से 12 अक्टूबर तक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिक्षक नई थियेटर रणनीति द्वारा छात्रों को स्कूली विषयों की शिक्षा देने की विधा सीखेंगे।
नेशनल स्कूल आफ ड्रामा नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में यूएसए के डेनियल के लिए द्वितीय शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जनपद के सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों के 20 प्रधानाचार्य व शिक्षक तथा पांच माध्यमिक व बेसिक शिक्षा द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षक कार्यशाला में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
नई शिक्षा नीति व शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत छात्रों को थियेटर के माध्यम से शिक्षा देने का प्राविधान है। हालांकि सीबीएसई द्वारा पहले ही इसको लेकर सकरुलर जारी किया जा चुका है।
’ एक्ट की प्रस्तुति कर सभी विषयों की शिक्षा देंगे शिक्षक
ये हैं कार्यशाला के ¨बदु
यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नई नाट्य रणनीति द्वारा मसलन भाषा, गणित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, महापुरूषों की जीवनी आदि विषयों को पढ़ाने में कौशल प्रदान करेगा। भारत में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय त्रिपुरा व दिल्ली में इसकी शुरूआत हो चुकी है।
आरपीएन एकेडमी ग्रीन सिटी गोरखनाथ में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनपद के 25 प्रधानाध्यापक व अध्यापकों को प्रशिक्षित करना है। ताकि वे अपने विद्यालयों में जाकर अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षण दे सकें और छात्रों को थियेटर के जरिए सभी कठिन विषयों की आसानी से शिक्षा दे सकें।
अजय कुमार शाही, संयोजक
क्या है नई नाट्य रणनीति
नई नाट्य रणनीति द्वारा स्कूली विषयों का शिक्षण सीखने-सिखाने की विधि है। इस विधि से पढ़ाने से छात्रों में सीखने की रूचि बढ़ेगी। यदि हमने प्राथमिक स्तर की शिक्षा को मजबूत कर लिया, तो आने वाली शिक्षा अपने आप मजबूत हो जाएगी।