प्रधानाध्यापक पर लगाया छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप
संसू, रोहनिया : क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न के आरोप लगा है। विद्यालय की ही शिक्षा मित्र ने पहले यूपी 100 को फोन किया। इसके बाद कोतवाली में तहरीर दी।
क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय की शिक्षामित्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रधानाध्यापक पर लगातार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी बात न मानने पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल के कामकाज में परेशान किया जाता है। महिला ने बताया कि बुधवार को वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी प्रधानाध्यापक वहां पहुंचे और बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने को कहा। उसके बाद अनुपस्थित बच्चों को भी उपस्थित दिखाने को कहा। कार्यालय में उसके साथ गलत हरकत करने लगे। इस पर उसने परेशान होकर यूपी 100 को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची यूपी 100 की पुलिस ने मामले की जांच की। मामले की तहरीर कोतवाली मे देने को कहा। शिक्षामित्र ने बताया कि कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल धर्मेंद्र दुबे का कहना है कि जांच की जा रही है। घटनाक्रम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।