शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया और मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।
समूह में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले गोरखपुर के शिक्षक तारकेश्वर शाही को निलंबित किया जाना अनुचित है।
इसी तरह खुद के मोबाइल से तीन बार हाजिरी लेने के साथ बच्चियों और महिला शिक्षिकाओं की हाजिरी मांगना निजता के अधिकार का हनन है। जब तक सरकार शिक्षकों को टेबलेट नहीं दे देती तब तक सेल्फी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति का विरोध एसोसिएशन करता रहेगा।
महिलाओं और बच्चियों के तस्वीरों को सोशल माध्यमों में मांगना न्याय संगत नहीं है। इन तस्वीरों का दुरुपयोग हो सकता है। सरकार द्वारा सिर्फ बेसिक शिक्षकों की निष्ठा पर सवाल उठाना राष्ट्र हित में नहीं है।
शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मंडल महामंत्री राजेश तिवारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक अविनाश शुक्ल, महामंत्री हरिश्चंद्र मिश्र, उपाध्याय दिलीप पांडेय, संगठन मंत्री संदीप राय, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, दिनेश यादव, अमिताभ त्रिपाठी, मार्कण्डे, ब्रजभूषण पाण्डेय,राम कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरण
निलंबित शिक्षक को बहाल करने की मांग, प्रेरणा एप के लिए शिक्षकों को विवश न करे सरकार : राजेश