सीएम को पोस्टकार्ड भेजेंगे प्राथमिक शिक्षक
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक मंगलवार को पूमावि. खलीलाबाद में हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय पर भेजने की मांग बुलंद करते हुए 23 सितंबर तक मुख्यमंत्री को मांगों के समर्थन में पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष अम्बिका देवी यादव ने कहाकि शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय पर न भेजकर परेशान किया जा रहा है।
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापकों का चयन ब्लाक के बाहर भी किया जाना न्याय संगत होगा। चार सूत्रीय मांगों को लेकर को 22 को योजना बैठक होगी।
इस मौके पर संयुक्त मंत्री महेंद्र सिंह, केसी सिंह, ओमप्रकाश यादव, रामशरन यादव, अरुण कुमार, उदय प्रताप, धर्मनाथ राव, अश्वनी कुमार पांडेय, शैलेंद्र यादव, बृजभूषण यादव, संजय प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, विजयनाथ यादव सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
’>>शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय पर भेजने की मांग
’>>23 सितंबर तक चलेगा पत्र भेजने का अभियान