कैंडल मार्च निकाल दी छात्र को श्रद्धांजलि
जासं, मैनपुरी: नवोदय की छात्र अनुष्का पांडे प्रकरण को लेकर शुक्रवार को शहर के गोला बाजार से विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। कलक्ट्रेट के शहीद स्थल पर छात्र को श्रद्धाजंलि दी गई।
शहर के गोला बाजार चौराहा से कलक्ट्रेट तक निकाले गए कैंडल मार्च में विद्या विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र- छात्रओं ने सहभगिता की। इस मौके पर अभिभावकों भी साथ रहे। हाथ में कैंडल मार्च के साथ विद्यार्थी और अभिभावकों ने छात्र के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई।
इस दौरान देवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, शुभम पालीवाल, मोहित पालीवाल, राम लखन यादव, डॉ. आकाश दीक्षित, भानु प्रिया, सृष्टि पालीवाल, रूबी, सुहाना, सीमा, गीता, रजनी, ¨पकी, संतोषी, सुनील कुमार, दिनेश कुमार आदि विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।
शुकवार को नवोदय की छात्र अनुष्का को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के गोला बाजार में कैंडल मार्च निकालते शहरवासी’ जागरणा