मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर प्रेरणा ऐप को वापस लेने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया। जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के बजाए शिक्षकों की छवि धूमिल करने पर लगी है।
जिस ऐप का बखान सरकार कर रही है उससे तीन बार विभिन्न सेल्फी देने पर काफी समय का नुकसान होगा और शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। संघ के मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रतिदिन एक नया नियम बना रही है। मांग पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा, वेतन क्रम 17140 व 18150 की विसंगतियों को दूर किया जाय। साथ ही पूरे प्रदेश को अंतर्जनपदीय तबादला के लिए खोला जाए। नेताओं ने कहा कि जब तक सभी शिक्षक समस्याओं का निदान नही होता है, तब तक जिले के शिक्षक प्रेरणा ऐप का जोरदार विरोध करेंगे। जनार्दन शुक्ला, रामप्रकाश मिश्र, लालजी यादव, करुणोश मौर्या, अश्विनी त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। चंद्रमणि पांडेय, रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, अरुण सिंह, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, कृपाशंकर पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, रामशंकर पांडेय, हरिशंकर सिंह, शिवपाल सिंह, द्विजेंद्र, अशोक, प्रियंका चौधरी, मीनाक्षी, निशि, तरुण त्रिपाठी, प्रदीप मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र, सोनी मिश्र, निशा चंद्रा, संजू सिंह, उपमा, रेनू सिंह, कलावती, कल्पना मौर्या, मीरा वर्मा, संजू, अजित सिंह, अब्दुल रऊफ, सूरज मिश्र, विजय बहादुर राय आदि मौजूद रहे।
बीएसए कार्यालय परिसर में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक
’>>शिक्षकों की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
’>>हर दिन नया नियम शिक्षा के क्षेत्र में ठीक नहीं
’ प्रेरणा एप का जोरदार विरोध करेंगे शिक्षक