अमरोहा : कक्षा चार के छात्र को धूप में मुर्गा बनाया, नस फटी
जासं, अमरोहा : गांव सुल्तानठेर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के एक छात्र को शिक्षक ने धूप में मुर्गा बना दिया। काफी देर तक मुर्गा बने रहने से छात्र के पैर की नस फट गई। परिवारीजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
गांव निवासी प्रदीप कुमार का पुत्र अंकित कक्षा चार का छात्र है। आरोप है कि मंगलवार को वह स्कूल गया था। सुबह पीटी करने में गलती हो गई। इस पर एक शिक्षक ने उसे काफी देर तक स्कूल परिसर में ही धूप में मुर्गा बनाए रखा था।
आरोप निराधार: स्कूल के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। मामला जुलाई का है। पीटी करते समय छात्र पैर में दर्द हुआ था। मैंने खुद उसके इलाज के लिए दो हजार रुपये दिए थे। जिस शिक्षक पर आरोप है, उन्होंने छात्र को कुछ नहीं कहा था। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जांच की जा सकती है। 17 सितंबर को तो छात्र स्कूल ही नहीं आया था।
अमरोहा के बीएसए गौतम प्रसाद का कहना है कि छात्र को मुर्गा बनाने का मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
गजरौला प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा का कहना है कि छात्र को मुर्गा बनाने से उसकी टांग की नस फटने की तहरीर मिली है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।