योजनाओं के क्रियान्वयन पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं: डीआइओएस
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण, पोषण वाटिका-जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण, स्वच्छता ही सेवा है जैसी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को स्काउट भवन में सभी प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई। 10 ¨बदुओं की बैठक में हर ¨बदु की समीक्षा और संचालित योजनाओं की विद्यालयवार समीक्षा में प्रधानाचार्यों को कटघरे में खड़ा कर दिया।
डीआइओएस ने कहाकि शासन योजना बनाता है जिनका सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों की होती है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि काम चलाऊ सिस्टम अपनाकर महज खानापूरी करने की आदत छोड़ दें। हर काम की सघन मानीटरिंग होती है और दंड का भी प्राविधान है। इस मौके पर शिविर सहायक विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, महामंत्री जीतेंद्र चौधरी, डॉ. मोहम्मद हसीब खान, जवाहर सिंह, शिवराम आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
यह प्रमुख रहे ¨बदु
’ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 पर अपडेशन की समीक्षा। पोषण वाटिका और जागरूकता कार्यक्रम।
’ पौधारोपण की सूचना भेजने की स्थिति।
’ स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यक्रम।
’ राष्ट्रपिता की 150 वीं जयंती के प्रस्तावित कार्यक्रम।
’ ऊर्जा संरक्षण पर राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता।
’ खेल गतिविधियां और जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता।
’ केंद्र निर्धारण प्रक्रिया पर आन लाइन सूचना अपडेशन।
’ आगरा विवि. के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी डिग्रीधारकों पर दिशा निर्देश।
’ शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का 28 सितंबर तक निरीक्षण पूरा करने।