झमाझम बारिश से स्कूलों में जलजमाव
जासं, डेरवा, गोरखपुर : बड़हलगंज विकास खंड में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसका लाभ फसलों को मिला है। दूसरी ओर कछार क्षेत्र के लोलैंड में स्थित मार्गो व परिषदीय विद्यालयों में जलजमाव हो जाने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
बुधवार को दिनभर हुई बारिश का असर परिषदीय विद्यालयों में देखने को मिला। अधिकांश विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति रोज के मुकाबले कम दिखी। इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालय डेरवा व लखनौरा के परिसर में जलजमाव हो जाने के कारण छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी। उनको पानी से होकर गुजरना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय कोलखास में बच्चे झोपड़ी व टिन शेड में बैठकर पठन-पाठन करते मिले। पिड़हनी-बैरियाखास मार्ग पर परसिया तिवारी गांव में राधा-माधव मंदिर व मरवटिया गांव के पास जलजमाव होने से राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के कोहड़ा भावर, दुबौली, दिस्तौलिया, शनिचरा, कोइलीखाल, टेढ़वा आदि गावों के संपर्क मार्गो पर पानी लगने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने समाधान की मांग की।
बड़हलगंज के डेरवा में जलजमाव के बीच स्कूल जाते बच्चे ’ जागरण