अब कॉन्वेंट को मात देगा मिर्जा नगला का परिषदीय स्कूल
कायाकल्प योजना के तहत जनपद के 25 परिषदीय विद्यालयों को फाइव-स्टार स्कूल के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया था। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के तहत स्कूलों में बाउंड्री रंगरोगन हेंडवाशिग सुविधा स्वच्छ शौचालय टाइल्स और दीवारों पर आकर्ष पेंटिग आदि की डिजाइनिग से लेकर प्रगति तक में खासी रुचि ली। इस कड़ी का पहला मिर्जा नगला प्राथमिक विद्यालय का बुधवार को शुभारंभ होना है। मंगलवार को यहां मजदूर तैयारियों को फिनिशिग टच देते नजर आए।...
संवाद सूत्र, कमालगंज : कायाकल्प योजना के तहत जनपद के 25 परिषदीय विद्यालयों को फाइव-स्टार स्कूल के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया था। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के तहत स्कूलों में बाउंड्री, रंगरोगन, हैंडवाशिग सुविधा, स्वच्छ शौचालय, टाइल्स और दीवारों पर आकर्षक पेंटिग आदि की डिजाइनिग से लेकर प्रगति तक में रुचि ली। इस कड़ी का पहला मिर्जा नगला प्राथमिक विद्यालय का बुधवार को शुभारंभ होना है। मंगलवार को यहां मजदूर तैयारियों को फिनिशिग टच देते नजर आए।
परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित, सुसज्जित और सुंदर बनाने के लिए कायाकल्प योजना के अंतर्गत जनपद से प्रथम फाइव स्टार स्कूल के तौर पर चयनित प्राथमिक विद्यालय मिर्जा नगला को विकसित किया गया है। यूनिसेफ की देखरेख में ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय की बाउंड्री निर्माण कर स्लोगन लिखकर आकर्षक चित्रों के साथ वॉल पेंटिग कराई गई है। विद्यालय की दीवारों पर चित्रों से सुसज्जित स्लोगन लिखकर सुंदरीकरण किया गया है। कक्षा कक्षों में चमचमाते टाइल और विद्यालय परिसर में रंगीन पेवर ब्रिक बिछाई गई हैं। शौचालयों में भी टाइल्स लगाए गए हैं। पेयजल, वाश बेसिन और शौचालयों में रनिग वाटर के लिए टंकी को भी सुसज्जित किया गया है। विद्यालय में आईटीसी शिक्षा के अंतर्गत लैपटॉप से स्कीन को कनेक्ट कर शिक्षा दी जाती है। प्रधानाध्यापिका रूचि वर्मा ने बताया कि विद्यालय में उनके अलावा एक शिक्षिका व शिक्षामित्र ही है। जबकि 114 बच्चे पंजीकृत हैं। 'स्टार ऑफ द मंथ' व 'स्टार ऑफ द ईयर' प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को शिक्षण एवं विद्यालय के रखरखाव में सहयोग के लिए स्टार दिए जाते हैं। अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा में सहयोग के लिए सम्मानित किया जाता है। बाल संसद एवं मीना मंच के माध्यम से बच्चे विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग करते है। जनसहयोग से मिला फर्नीचर व समर
कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर हाईटेक किए गए विद्यालय में बच्चों के टाट पट्टी पर बैठने की व्यवस्था प्रधानाध्यापिका के पति को रास नहीं आई। पेशे से सराफा व्यवसाई राजाबाबू वर्मा ने उन्होंने 120 बच्चों के बैठने के लिए अपनी ओर से फर्नीचर उपलब्ध कराया व विद्यालय परिसर में सबमर्सिबल पंप लगवाया। विद्यालय के उद्घाटन से एक दिन पूर्व पत्नी के साथ विद्यालय की व्यवस्था में हाथ बंटाते दिखे। उधार के पैसों से हुआ विद्यालय का कायाकल्प
ग्राम प्रधान रिहाना नफीस के पति मोहम्मद नफीस व ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार विद्यालय में उद्घाटन की व्यवस्थाओं में जुटे दिखे। नफीस ने बताया अभी तक विद्यालय के कार्यों के लिए कोई भी पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया है। विद्यालय में निर्माण कार्य उधार के पैसों से कराया जा रहा है।