सिद्धार्थनगर : एक दर्जन विद्यालय हुए जलमग्न
जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : एक सप्ताह से शुरू हुई बारिश से परिषदीय स्कूलों के परिसर तालाब में तब्दील हो गए हैं। कहीं-कहीं तो घुटने बराबर पानी भर गया है। जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डाल कर विद्यालय जाने को मजबूर हैं।
प्राथमिक विद्यालय डिडई मुख्य मार्ग से करीब पचास मीटर की दूरी पर बना है। सुबह स्कूल खुलने पर नन्हें- मुन्ने बच्चे कमर भर पानी मे बैग लिए स्कूल पहुचें तो शिक्षकों ने हर कमरे में डंडा पटक पहले सुनिश्चित किया की कोई सांप आदि तो नहीं। यही हाल रसूलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का है जो चारों तरफ से पानी से घिर कर टापू का दृश्य उत्पन्न कर रहा है।
प्रधानाचार्य मोहम्मद अकमल ने बताया कि स्कूल से चारों तरफ पानी भरने से एक तो बच्चों के लिए जोखिम दूसरे जहरीले कीड़े मकोड़ों का डर सता रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति प्राथमिक विद्यालय अजगरा, सेखुई स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सीरमझारी, वीरपुर, उपधी खुर्द व बुजुर्ग आदि विद्यालयों का भी है जहां परिसर पानी से सराबोर हो गए है और पानी स्कूलों में घुसने को आतुर है।
पानी से घिरा प्रावि रसूलपुर ’ जागरण
’>>लगातार हो रही बारिश से परिसर बने तालाब
’>>कायाकल्प योजना भी न दे पाई समस्या से निजात