शिक्षकों को बताए तनाव से मुक्त रहने के गुर
जासं, शामली: सिल्वर बेल्स स्कूल में ‘आत्म निरीक्षण एवं मानसिक तनाव करने उपाय’ विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें शिक्षकों को अपने साथ-साथ बच्चों को भी तनाव से दूर करने के गुर बताए गए।
कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य एके गोयल और रिसोर्स पर्सन सौरभ बेनीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सौरभ बेनीवाल ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्षा में विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर वह तनाव में रहेंगे तो शिक्षण कार्य प्रभावित होगा और इसका बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए हमें खुद भी तनाव मुक्त रहना है और बच्चों को भी तनाव में नहीं आने देना है। इसके लिए जरूरी है कि एक सकारात्मक माहौल बनाएं और खुद को भी समङों और बच्चों को भी। हर बच्चे की अपनी अलग क्षमता होती हैं। कक्षा में शिक्षण कार्य में नवाचार भी होना चाहिए और सतत प्रयास करें कि अपने तनाव को कक्षा के बाहर छोड़कर आएं। प्रधानाचार्य एके गोयल ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल में तीन मिनट का ध्यान सत्र होता है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य तूलिका गर्ग, विकास कपूर, गरिमा अग्रवाल, सुपर्णा शाह, सोनिया शर्मा, पूजा मित्तल, अभिनव जैन आदि मौजूद रहे।