प्रार्थना के समय दर्ज होगी आनलाइन उपस्थिति
जासं, संतकबीर नगर:परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में अपेक्षित सुधार के लिए शनिवार को बीआरसी खलीलाबाद में प्रेरणा एप का प्रशिक्षण दिया गया।एप पर प्रार्थना के समय बच्चों की उपस्थिति दर्ज करते हुए कक्षा में पठन-पाठन व दोपहर में मध्याह्न भोजन आदि के समय आनलाइन विवरण दर्ज करने को निर्देशित किया गया। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने एप के बारे में जानकारी देते हुए कहाकि अब आनलाइन विवरण दर्ज करना है। विद्यालय खुलने से लेकर अवकाश होने तक के बीच की सूचनाएं अपडेट रखनी है। इसमें पूरी सावधानी बरती जाए। यह नियमित करना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में बच्चों की संख्या, मध्याह्न भोजन, दूध या लड्डू वितरण आदि पर विस्तार से चर्चा करके व्यवस्था बनाई गई। साथ ही माडल अंग्रेजी विद्यालय की व्यवस्था बनाई गई। खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद त्रिपाठी, डा. नरेंद्र सिंह, अशोक राय, ऋषिकेश सिंह, अनूप तिवारी,धीरेंद्र प्रताप चंद्र आदि मौजूद रहे।
मौजूद शिक्षक ’ जागरण
बीआरसी खलीलाबाद में प्रेरणा एप की जानकारी देते बीएएस सत्येंद्र कुमार सिंह ’ जागरण
’ बीएसए ने प्रेरणा एप को अपडेट रखने के दिए निर्देश
’ विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों की दर्ज की जाएगी उपस्थिति