पीपीपी मॉडल से सकते में महाविद्यालय शिक्षक
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : शिक्षकों की मनमानी रोकने, पठन-पाठन व प्रबंधन दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने राजकीय डिग्री कॉलेजों को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल से संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राजकीय डिग्री कॉलेजों राजकीय कृषि डिग्री कॉलेज हरदोई, राजकीय डिग्री कॉलेज रसूलपुर रूरी उन्नाव और राजकीय डिग्री कॉलेज चुग्घूपुर सुल्तानपुर का चयन हुआ है। इन कॉलेजों का संचालन निजी संस्थानों से कराने की तैयारी है। यही कारण है कि शिक्षक सरकार के इस कदम का खुलकर विरोध कर रहे हैं।