आउट सोर्सिग कर्मचारियों की भर्ती सेवायोजन पोर्टल से
आशीष त्रिवेदी, लखनऊ । यूपी में सरकारी विभागों व संस्थानों में अब तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउट सोर्सिग के माध्यम से होने वाली भर्ती सेवायोजन पोर्टल से होगी। अभ्यर्थी इस पोर्टल पर न सिर्फ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरेंगे बल्कि उनका रिजल्ट भी इस पर उपलब्ध करवाया जाएगा। यही नहीं आउट सोर्सिग पर भर्ती करने वाले वेंडर को भी अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से इस पर करवाना होगा। इससे सरकारी विभागों व संस्थानों में आउट सोर्सिग से हो रही भर्ती में पारदर्शिता आएगी।
आउट सोर्सिग से कर्मचारियों की भर्ती में अभी गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आती हैं। अभ्यर्थियों को यह भी ढंग से नहीं पता चलता कि आखिर कब आवेदन फॉर्म जारी किए गए। यही नहीं कई बार जितने कर्मचारी कागज पर भर्ती दिखाए जाते हैं, उतने वास्तविकता में होते नहीं। राज्य सरकार इन्हीं सब गड़बड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। अब अभ्यर्थियों को आगे यह कठिनाई नहीं होगी वह सिर्फ सेवायोजन विभाग के पोर्टल 2ी6ं8Aंल्ल.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे और इसी पर उनका रिजल्ट भी उपलब्ध होगा।
निदेशक (सेवायोजन एवं प्रशिक्षण) कुणाल सिल्कू ने बताया कि आउट सोर्सिग से कर्मचारियों की भर्ती के लिए नीति तैयार की जा रही है। सेवायोजन पोर्टल से आवेदन फॉर्म व रिजल्ट जारी होने से पारदर्शिता बढ़ेगी। राज्य सरकार इस नई व्यवस्था को जल्द लागू करेगी। एक ही जगह से कंपनियों को कुशल मानव संसाधन भी मिल सकेगा। अभी तक आउट सोर्सिग के माध्यम से भर्ती हुए कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा तक नहीं है। आगे वह भी उपलब्ध होगा।
’>>आवेदन फॉर्म व रिजल्ट सेवायोजन विभाग ही करेगा जारी
’>> सरकारी विभागों व संस्थानों में आउट सोर्सिग से भर्ती में बढ़ेगी पारदर्शिता