प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने भरी हुंकार
जासं, महराजगंज : शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में बुधवार को सदर बीआरसी पर प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन कर 12 सूत्री मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों को गलत साबित करने की साजिश रची जा रही है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण गोपाल ने कहा कि यह शिक्षकों का उत्पीड़न है। अखिलेश पाठक ने कहा कि शिक्षक वर्तमान समय में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयोगशाला बनकर रह गए है। इस अवसर पर विपिन बिहारी मिश्र, संजय कुमार वर्मा, राजकुमार पटेल, राकेश सिंह, दीपक सिंह, दिवाकर सिंह,अमरेन्द्र सिंह, नीरज राजपूत, वंदना आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
प्राइवेट कर्मचारियों के सहारे सरहद की बिजली व्यवस्था
खनुआ, महराजगंज: स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से संचालित इंडो-नेपाल सीमा से सटे सरहदी गांवों की आपूर्ति का जिम्मा उधार के लाइनमैनों पर टिकी है। इनकी मनमानी इस कदर हावी है कि सरहदी क्षेत्र के गांवों के मामूली फाल्ट को ठीक करने में हफ्तों लग जा रहे हैं।
बीआरसी सभागार में धरना देते शिक्षक’ जागरण