एसटीएफ ने कब्जे में नहीं ली केस डायरी
संसू, भोगांव : नवोदय विद्यालय की छात्र की मौत के मामले में एसटीएफ की जांच तेज हो गई है। सुराग लगाने के लिए एसटीएफ ने मुखबिरों का जाल फैलाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ भी सधे कदमों से आगे बढ़ रही है। जांच प्रक्रिया को लेकर रणनीति को गोपनीय रखी जा रही है। लेकिन, दूसरे दिन भी एसटीएफ ने भोगांव पुलिस से जांच पत्रवली को अपने हाथ में नहीं लिया है, जिससे को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
छात्र अनुष्का की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर परिजनों ने भूख हड़ताल की थी। इस पर शासन ने पहले मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी। बाद मे सीबीआइ को सौंपे जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। शासन का आदेश मिलने के बाद एसटीएफ आगरा के सीओ श्यामकांत बुधवार को अपनी टीम के साथ भोगांव पहुंचे थे। मामले को लेकर उन्होंने लोगों से जानकारी ली थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि एसटीएफ गुरुवार को जांच कार्रवाई आगे बढ़ाने के साथ ही विद्यालय पहुंचकर छानबीन करेगी, लेकिन दूसरे दिन एसटीएफ की जांच को लेकर कोई प्रक्रिया लोगों को दिखाई नहीं दी।
सूत्रों का दावा है कि एसटीएफ गोपनीय ढंग से जांच कर रही है। सुराग लगाने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया गया है जो विद्यालय के कर्मचारियों, छात्रों व अन्य के बारे में जानकारी जुटाकर एसटीएफ के सुपुर्दगी में देंगे। टीम में शामिल उपनिरीक्षक मानवेंद्र पहले भी मैनपुरी में तैनात रह चुके हैं। यहां एसओजी इंचार्ज के पद पर भी काम किया है। उनका जिले में मुखबिर तंत्र काफी मजबूत है।
पूर्व में घटना की जांच इंस्पेक्टर भोगांव पहुप सिंह द्वारा की जा रही थी। मामला एसटीएफ को सौंपे जाने के बाद भोगांव पुलिस ने विवेचना को रोक दिया है। अनुमान लगाया जा रहा था कि गुरुवार को एसटीएफ की टीम भोगांव पहुंचकर जांच पत्रवली, केस डायरी और भोगांव पुलिस द्वारा अब तक जुटाए गए सबूत अपने कब्जे में ले लेगी, लेकिन गुरुवार शाम तक एसटीएफ द्वारा ये अभिलेख अपने कब्जे में नहीं लिए गए हैं। इस कारण लोग अलग-अलग प्रकार के कयास लगाने लगे हैं। इंस्पेक्टर भोगांव पहुप सिंह ने बताया कि मांगे जाने पर केस डायरी एसटीएफ के सुपुर्द कर दी जाएगी।
छात्र अनुष्का पांडेय का फाइल फोटो ’