नियुक्ति करने में फर्जीवाड़े की हुई जांच
जागरण संवाददाता, खेसरहा, बांसी, सिद्धार्थनगर : आशा कर्मी की नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़ा की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ डॉ एके आजाद मंगलवार को जांच करने खेसरहा सीएचसी पर पहुंचे। उन्होंने नियुक्ति के सभी कागजातों को खंगाला और मामले से संबंधित पक्षों के बयान भी नोट किया।
विकास क्षेत्र खेसरहा के बदुरगहना गांव निवासी अंकुर त्रिपाठी ने 24 अगस्त को बांसी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किया था कि उनसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम त्रिपाठी और पूर्व स्वास्थ शिक्षा अधिकारी डॉ एसडी पांडेय ने उनकी भाभी प्रियंका त्रिपाठी पत्नी अजय त्रिपाठी की आशा में नियुक्ति हेतु वर्ष 2017 में पचास हजार रुपये लिए थे। मजे की बात यह है कि नियुक्ति की एक झूठी सूची भी अंकुर को यह कह कर दे दी गई कि आपकी भाभी की नियुक्ति हो गयी है। एक दो माह में नियुक्ति पत्र आ जाएगा। अंकुर ने सूची मिलने के बाद छह माह तक इंतजार किया। उसके बाद समाधान दिवस में इसकी शिकायत की। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा पर डिप्टी सीएमओ जांच में पहुंचे। मौके पर जरूरी कागजात इकट्ठा किया और सम्बंधित लोगो का बयान भी लिया। अंकुर त्रिपाठी ने कहा कि मुझसे वर्ष 2017 में 50000 रूपये नियुक्ति के नाम पे लिया गया था। मुङो छह माह पहले एक फर्जी सूची दी गई। जिसमें मेरी भाभी के नाम सहित नौ लोगों का नाम था। आज तक न नियुक्ति हुई और न ही मेरे रुपये ही मुङो मिले।
सीएचसी खेसरहा पर मामले की जांच करते डिप्टी सीएमओ एके आजाद ’ जागरण
’>>घूस लेने के बावजूद नियुक्ति न करने का है आरोप
’>>सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत पर हुई जांच
चिकित्साधिकारी कार्यालय से जांच करने हेतु आदेश प्राप्त हुआ है। जांच की जा रही है। मामले से संबंधित सभी पक्षों के बयान के साथ आवश्यक कागजात एकत्र किए गए हैं। जांच उपरान्त रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को सौंप दी जायेगी।
डॉ एके आजाद , डिप्टी सीएमओ, सिद्धार्थनगर