प्रेरक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, महराजगंज: 30 माह से बकाया मानदेय व नवीनीकरण को लेकर प्रेरक-समन्वयक संघ ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आठ अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा घेराव की बात दोहराई।
जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश में 125000 प्रेरक व समन्वयक की नियुक्ति 2011 में की गई थी। प्रेरक समन्वयक निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे थे लेकिन शासन द्वारा 31 मार्च 2017 से नवीनीकरण नहीं किया गया और न ही 30 माह से बकाया मानदेय का भुगतान हुआ। तभी से संगठन के लोग आंदोलन करते आ रहे हैं। शासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है। नवीनीकरण का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। शासन की उदासीनता के कारण समस्त प्रेरक समन्वयक बेरोजगार हो गए हैं। सब की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया है कि आठ अक्टूबर तक मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो प्रदेश के समस्त प्रेरक 14 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव करेंगे।
अजय पटेल, वेद प्रकाश, नितेश पांडेय, धीरज, इरशाद, रजनीश, पुष्पा, प्रियवंदा, हेमंत पांडेय, उमाकांत, उदय, रामबहाल, सुरेंद्र, नागेंद्र, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, राहुल, जोखू मौजूद रहे।