मदरसा शिक्षकों ने सांसद से मांगा चार साल का बकाया मानदेय, सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम, बलरामपुर। मदरसा शिक्षकों ने मंगलवार को सांसद राम शिरोमणि वर्मा से मिलकर चार वर्ष का बकाया मानदेय दिलाने की मांग की। प्रधानमंत्री को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र सांसद को दिया है।
मदरसा टीचर यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. सगीर अहमद मोहम्मद खान, मो. खालिद, अशफाक अहमद, सिराज अहमद, मंसूर अहमद खां, मो. जुल्फिकार शमीम अहमद, साजिद हुसैन व अतीकुर्रहमान आदि सुहागिनपुरवा स्थित कैम्प कार्यालय पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा से मिले। कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना में नियुक्त अध्यापकों को 42 माह का मानदेय नहीं मिला है। सरकार से कई बार मानदेय भुगतान की मांग की गई लेकिन कोई नहीं निकला। राज्य सरकार का अंशदान भी काफी समय से नहीं मिल पा रहा है। विभाग ने हमसे जो जानकारियां मांगी उसे समय से दिया गया लेकिन मानदेय नहीं मिल रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय मानदेय का भुगतान नहीं दे रहा है। पैसा न मिलने से हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है। सांसद ने कहा कि मदरसा शिक्षकों की समस्या सदन के संज्ञान में लाई जाएगी।