एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के हाथ अब भी खाली
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : महीनों से रिजल्ट की मांग कर रहे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के हाथ अभी भी खाली हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद अभी तक न रुका रिजल्ट जारी हुआ, न ही जिन विषयों का रिजल्ट आ चुका है उसके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन शुरू हुआ। निराश अभ्यर्थी बुधवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) अध्यक्ष से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की अध्यक्ष से अबकी मुलाकात निर्णायक होगी। वह अध्यक्ष से पूरे मामले में स्थिति साफ करने की मांग करेंगे।
पेपर लीक मामले में फंसी 29 जुलाई 2018 को हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सार्थक पहल नहीं हो रही है। पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही वाराणसी एसटीएफ 15 अगस्त तक रिपोर्ट देने की बात कह रही थी। लेकिन, अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी। न ही नकल करने या कराने के आरोप में कोई अभ्यर्थी पकड़ा गया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जांच के नाम पर रिजल्ट रोकने से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय है। जिनका रिजल्ट फंसा है वह दूसरी परीक्षाओं की तैयारी मन से नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थी अनिल उपाध्याय का कहना है कि इस बार आयोग अध्यक्ष से सीधी बात करते हुए पूछा जाएगा कि अगर परीक्षा में गड़बड़ी हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? अभी तक कोई नकलची क्यों नहीं पकड़ा गया? अगर गड़बड़ी नहीं हुई तो रिजल्ट घोषित किया जाए।