हिन्दी के बाद संस्कृत सबसे ज्यादा पसंदीदा भाषा
अर¨वद पांडेय ’ नई दिल्ली । भारतीय भाषाओं में हंिदूी की लोकप्रियता सिर्फ आम बोल चाल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह शोध करने वालों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। यह जानकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में भारतीय भाषाओं में पीएचडी कर रहे छात्रों को लेकर कराए गए सर्वेक्षण में सामने आई है। इनमें हंिदूी के बाद संस्कृत दूसरी सबसे लोकप्रिय भाषा है, जिसमें हंिदूी के बाद सबसे ज्यादा छात्रों ने पीएचडी के लिए अपना पंजीयन कराया है। वहीं विज्ञान के क्षेत्र में पीएचडी करने वालों की पहली पसंद केमेस्ट्री है, जबकि फिजिक्स दूसरे नंबर पर है।
भारतीय भाषाओं को लेकर यह रुझान मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से जारी अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) की 2018-19 की रिपोर्ट से सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों में भारतीय भाषाओं में पीएचडी के लिए इस दौरान कुल 8,016 छात्रों ने पंजीयन कराया, जिनमें हंिदूी भाषा पर शोध के लिए पंजीयन कराने वाले छात्रों की संख्या 2,396 है। दूसरे नंबर पर संस्कृत भाषा रही है। जिसके लिए 1048 छात्रों ने पंजीयन कराया है। हालांकि हंिदूी और संस्कृत भाषा में शोध के लिए पंजीयन कराने वालों की संख्या में दोगुने से ज्यादा का अंदर था। बावजूद इसके आम बोल-चाल में ज्यादा इस्तेमाल न होने के बाद भी संस्कृत की लोकप्रियता बाकी भाषाओं के मुकाबले सबसे ज्यादा है। हालांकि इसके अलावा और भी जिन भारतीय भाषाओं में पीएचडी को लेकर रुझान दिखा है, उनमें तमिल, पंजाबी, बंगाली और कन्नड शामिल हैं।
इसी तरह विज्ञान से जुड़े विषयों में शोध करने वालों में केमेस्ट्री सबसे पसंदीदा क्षेत्र है। रिपोर्ट के मुताबिक विज्ञान से जुड़े विषयों में कुल 44,702 छात्रों ने पीएचडी के लिए पंजीयन कराया था। इनमें अकेले 8,036 छात्रों ने केमेस्ट्री को चुना था। वहीं 5954 छात्रों ने फिजिक्स और 4504 छात्रों ने गणित में पीएचडी के लिए पंजीयन कराया है।
क्लास में पढ़ाती शिक्षिका। फाइल फोटो
दूरस्थ शिक्षा में दिल्ली अव्वल
दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने के मामले में दिल्ली देश में सबसे शीर्ष पर है, जहां वर्ष 2018-19 में 6.42 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां कुल 6.41 लाख छात्रों ने अलग-अलग विषयों में पंजीयन कराया है। तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने दूरस्थ शिक्षा में पंजीयन कराया है।