असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में लागू होगा आरक्षण का नया नियम
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती आरक्षण के नए नियमों के तहत होगी। अभ्यर्थियों को आरक्षण विषयवार नहीं बल्कि संस्था स्तर पर मिलेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय में आरक्षण की नई नीति के तहत अधियाचन तैयार करवाया जा रहा है। सितंबर के अंत तक 2500 पदों का अधियाचन तैयार करके भर्ती निकालने की तैयारी चल रही है।
एडेड डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए अभी तक विषय की संख्या के आधार पर आरक्षण तय किया जाता था। जिस विषय में जितने पद खाली होते थे उसी के अनुरूप अलग-अलग वर्गो का आरक्षण तय होता था। इससे जिस विषय में एक पद होता था उसमें आरक्षण तय नहीं हो पाता था। इसके मद्देनजर शासन ने नई भर्तियों में संस्थास्तर पर आरक्षण देने का निर्णय किया है। ऐसे में संबंधित कॉलेज में सारे विषयों के खाली पदों को जोड़कर उसमें अलग-अलग वर्ग का आरक्षण तय करके भर्ती की जाएगी।