महराजगंज : नौतनवा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवाकला में एवं रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक लेखजंग श्रेतन जी एवं ग्रामप्रधान वीरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आज सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी और ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में और सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट जीतलाल के निर्देशन में बरवा कला रेलवे स्टेशन का सफाई कार्य किया गया सफाई कार्य सशस्त्र सीमा बल के 65 जवानों द्वारा किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के लोग भी शामिल थे पूरे रेलवे स्टेशन की घास झाड़ियां कूड़ा करकट को इकट्ठा करके एक जगह नष्ट किया गया रेलवे स्टेशन पर चूना का छिड़काव किया गया झाड़ू लगाकर सफाई किया गया यात्रियों को सुविधा देने के लिए सफाई अभियान चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह काम शत-शत सीमा बल और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर शत-शत सीमा बल के रितेश सिंह ग्रामीणों में धर्मेंद्र कुमार रामू बरवा कला रेलवे स्टेशन के मास्टर सुरेंद्र सिंह रमई राम सागर राम मिलन रामपुरी अखिलेश प्रजापति बाबूराम अमित सिंह मंगल प्रसाद हरचंद विश्वकर्मा शैलेश प्रजापति गोपाल सिंह आदि लोगों ने भाग लिया ससस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर चंडी थान के राजकुमार , प्रमोद यादव एसआई परमजीत सिंह प्राथमिक के शिक्षक संजय कुमार जायसवाल उच्च प्राथमिक शिक्षक कौशल कुमार कसौधन आदि लोगो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया