एसआईटी ने बा विद्यालय के अभिलेख किए तलब
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वर्ष 2015-16 में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की जांच करने के लिए बुधवार को स्पेशल इनवेस्टीकेशन टीम (एसआईटी) टीम ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर अभिलेख तलब किए। हालांकि लेखाकार वर्ष 2015-16 में हुए टेंडर की फाइल नहीं दिखा सके। टीम ने गुरुवार को अभिलेख दिखाने के निर्देश दिए हैं।...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वर्ष 2015-16 में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की जांच करने के लिए बुधवार को स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) टीम ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर अभिलेख तलब किए। हालांकि लेखाकार वर्ष 2015-16 में हुए टेंडर की फाइल नहीं दिखा सके। टीम ने गुरुवार को अभिलेख दिखाने के निर्देश दिए हैं।
एसआईटी टीम प्रभारी एसबी सिंह ने बीएसए कक्ष पहुंचे और वर्ष 2015-16 में बा विद्यालय में हुए दैनिक उपयोग की वस्तुओं की टेंडर व बिलों की फाइल मांगी। फाइल मांगते ही कर्मचारियों के हाथपांव फूल गए। बॉ विद्यालयों के लेखाकार इधर-उधर बगले झांकने लगे। इस पर टीम प्रभारी ने गुरुवार तक फाइल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस संबंध में एसआईटी टीम प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। सिर्फ इतना ही कहा कि रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। बताते हैं कि वर्ष 2015-16 में दैनिक उपयोग की वस्तुओं का टेंडर हुआ था। टेंडर डालने वाले ठेकेदार ने सप्लाई करने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद अगस्त से अक्टूबर माह तक किसी दूसरे ठेकेदार से सप्लाई करवाई गई थी। इसमें धांधली की शिकायत हुई थी। एसआईटी यह जांच करने आई थी कि अगस्त से अक्टूबर माह तक किस ठेकेदार ने बॉ विद्यालयों में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई की, सप्लाई का आदेश किस अफसर ने दिया और भुगतान किसके आदेश पर किया गया। एसआईटी टीम ने अगस्त से अक्टूबर माह वर्ष 2015-16 के बिल बाउचर तलब किए हैं।