छात्रों में विकसित करेंगे पुस्तक पढ़ने की रुचि
संसू डलमऊ (रायबरेली) : अब छात्र-छात्रओं में पुस्तक पढ़ने की रुचि बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एक अक्टूबर को एक घंटे विद्यालय में समय आवंटित किया गया है। आयुक्त लखनऊ मंडल की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें छात्रों को विषय से हटकर दूसरी किताबें उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनमें पढ़ने की जिज्ञासा हो।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि एक अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक छात्रों को विद्यालय के पुस्तकालय में बैठकर पुस्तकें पढ़ने का समय देने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान छात्र-छात्रओं को विषय से अलग हटकर पुस्तकें पढ़ने का उद्देश्य उनमें आदत को विकसित करना है। यह सभी माध्यमिक विद्यालयों में होगा। इसमें सभी बच्चों को विषय से इतर पुस्तकों का आवंटन किया जाएगा।