प्रबंध समितियां हर माह तैयार करेंगी विकास का खाका
जागरण संवाददाता, बांदा : परिषदीय विद्यालयों में प्रबंध समितियां अब हर माह विकास का खाका तैयार करेंगी। इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों से लेकर अभिभावक तक की उपस्थिति रहेगी। मुनादी कराकर अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी। बैठक में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति व पाठ्य पुस्तक, जूता, मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग व यूनिफार्म वितरण से लेकर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।
चित्रकूटधाम मंडल में करीब साढ़े पांच हजार से ज्यादा परिषदीय उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। प्रबंध समितियों में अभिभावकों को पदाधिकारी बनाया गया है। यह समितियां अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हैं और न ही अपने अधिकारों का प्रयोग कर पा रही हैं। शासन ने समितियों के अधिकार बढ़ा हर माह पहले बुधवार को अनिवार्य रूप से बैठक करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीएसए को समितियों में एजेंडे के मुताबिक समीक्षा करने को कहा है।
बैठक में बीएसए, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, सभी अध्यापकों, जिला परियोजना कार्यालय के जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, सह समन्वयक,, बीआरसी, एमआईएस प्रभारी व लेखाकार भी अनिवार्य रूप से समीक्षा में शामिल होंगे। बैठक के एक दिन पूर्व गांव में मुनादी कराई जाएगी ताकि सभी अभिभावक भी शामिल हो सकें।
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा : एसएमसी की बैठक में शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों सहित बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय प्रबंध समिति को शासन से मिले धन, खेलकूद गतिविधियों और सामग्री व शिक्षण कार्य की समीक्षा, ब्लैक बोर्ड, पेयजल, हैंडवाश व्यवस्था, शौचालय, रसोईघर, रंगाई-पुताई व फर्श की स्थिति, विद्यालय भवन के रखरखाव, सफाई, व्यवस्था, पंचायत से वित्त पोषण के तहत किए गए कार्य,आउट आफ स्कूल बच्चों के नामांकन व मिडडे मील में भोजन वितरण, पढ़ाई, ड्रेस, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर वितरण आदि पर चर्चा की जाएगी।
नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई करते बच्चे ’ जागरण
परिषदीय विद्यालयों में प्रबंध समितियों को ऊर्जावान बनाने के लिए शासन की यह नई पहल है। इससे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी। इसी माह से यह व्यवस्था शुरू होगी।
जीएस राजपूत, बेसिक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, चित्रकूटधाम मंडल