जुलूस निकालकर शिक्षक संघ ने किया प्रेरणा एप का विरोध
जागरण संवाददाता, महराजगंज: : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देश व जिलाध्यक्ष बलराम निगम के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों ने सक्सेना चौराहे पर देर शाम मशाल जुलूस निकालकर प्रेरणा ऐप का विरोध जताया। सोमवार की शाम पांच बजे प्रेरणा एप के विरोध के तीसरे चरण में शिक्षक सभागार भवन से सक्सेना चौराहे तक मशाल जुलूस निकालक प्रेरणा एप गो बैक के नारे लगाए गए। इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सरकार किसी भी तरह से सुधार के पक्ष में नहीं है। बल्कि शिक्षकों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ विमर्श कर सही दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। जिला मंत्री अंबरीश शुक्ला ने कहा कि सरकार समस्त सरकारी संस्थानों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग को भी निजीकरण करने पर आमादा है। अब समय आ गया है, कि शिक्षक राज प्रथा के अनुसार ही राजा को सही दिशा दिखाएं ।
कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ऋषिकेश तिवारी, धनंजय सिंह, राकेश तिवारी, नीरज राय आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर चंदन द्विवेदी , रामसूरत तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, श्रीचंद, राजेश धारिया, मुकेश सिंह, सुमित पटेल, रामेश्वर मौर्या, अख्तर हुसैन, हिसामुद्दीन, राजकुमार सिंह, रवि मिश्र, वरूण, विनोद, बृजेंद्र मिश्र, विजय यादव, विवेक यादव, उमेश शर्मा, टीपी सिंह, अविनाश चौधरी, सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश शर्मा, रंग पटेल, प्रमोद पटेल, विद्यासागर पटेल, शिव प्रताप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे ।
नगर में मशाल जुलूस निकालते शिक्षक। जागरण